Rally Of Chamba: 9 से 12 जून तक होगी रैली ऑफ चम्बा
चम्बा। चलो चम्बा अभियान के अंतर्गत रैली ऑफ चम्बा (Rally Of Chamba) का आयोजन जून माह में होगा। रैली के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह जानकारी आज वीरवार को उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने ब्राउनबीयर मोटर स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा बनाए गए रैली ऑफ चम्बा-2022 (Rally Of Chamba) के थ्री डी लोगो के विमोचन के दौरान दी।
यह भी पढ़ेंः- कूंर-छतराड़ी-चम्बा मार्ग पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 15 दिन तक आवाजाही बंद
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रैली ऑफ चम्बा के दूसरे चरण का आयोजन 9 से 12 जून तक किया जाएगा। गत वर्ष भी ब्राउनबीयर मोटर स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा रैली ऑफ चम्बा का सफल आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी ब्राउन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा इस रैली को आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-भरमौर विधायक की टिकट कटेगी ! भाजपा में डॉ. जनक और प्रिंसिपल शिवदयाल के नामों पर चर्चा
उन्होंने कहा कि यह चम्बा के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे चम्बा एडवेंचर स्पोर्ट्स के तौर पर देश भर में उभर रहा है। रैली के आयोजन में जिला प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। इस तरह के कार्यक्रमों से चम्बा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग चंबा की प्राकृतिक खूबसूरती को भी देख सकेंगे। रैली ऑफ चम्बा में बाइक और कार रेसर शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः-शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने मार डाली पत्नी, आरोपी मौके से फरार
उपायुक्त ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी रैली में भाग लेंगे। इसमें बाइक और कार रेसर शामिल है। इसके लिए प्रतिभागियों की बुकिंग भी आरंभ कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि चलो चंबा अभियान को शुरू करने का मुख्य मकसद जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर करना है और देश भर में इन पर्यटन स्थलों की पहचान बनाना है।
यह भी पढ़ेंः-पांगी को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाने की उठी मांग, राज्यपाल के पास पहुंचे लोग
राणा ने कहा कि चलो चम्बा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे जिला चम्बा को देशभर में एक पहचान मिल रही है। अभियान को प्रशासन की पहल को आगे ले जाने में ब्रोंन बियर मोटर स्पोर्ट्स सोसाइटी के साथ-साथ स्थानीय संस्थाओं और लोगों का भी सहयोग मिला। आज यही संस्था रैली ऑफ चंबा के आयोजन को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ेंः-शिमला में 147 मीटर लंबी ढली डबललेन टनल का निर्माण शुरू, सीएम जयराम ने किया शिलान्यास
स्वाभाविक है कि इस तरह के कार्यक्रमों से जिला चंबा के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और रैली के आयोजन से होटल व्यवसायियों और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर एडीएम अमित मेहरा, एडीडीसी चम्बा रामप्रसाद शर्मा व उप मंडल अधिकारी चम्बा नवीन तंवर, नोट आन मैप संस्था के संस्थापक मनु शर्मा उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।