भरमौर विधायक की टिकट कटेगी ! भाजपा में डॉ. जनक और प्रिंसिपल शिवदयाल के नामों पर चर्चा
चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भाजपा में बड़ी खलबली मचने वाले है। भरमौर में वर्तमान भाजपा विधायक पर पार्टी को ओर से संगठनात्म तरीके से शिकंजा कस दिया है। संगठन के आतंरिक सर्वेक्षण में स्थिति खराब आने के बाद पार्टी हाईकमान ने बड़ा निर्णय लेने का फैसला लिया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि पार्टी किसे टिकट देगी। लेकिन भाजपा की ओर से चम्बा महाविद्यालय के प्रिंसिपल शिवदयाल शर्मा और डॉ. जनक राज पखरेटिया के नामों पर जबरदस्त चर्चा चली हुई है।
भाजपा और आरएसएस जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बार भरमौर में भाजपा बड़ा बदलाव करने जा रही है। भाजपा वर्तमान विधायक की जगह चम्बा कॉलेज के प्रिंसिपल शिवदयाल शर्मा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के न्यूरो सर्जन डॉ. जनक राज के नामों पर मंथन कर रही है। ऐसे में भरमौर भाजपा विधायक के समर्थकों में खलबली मच गई है। एक डॉक्टर के तौर पर पूरे हिमाचल में मशहूर डॉ. जनक को भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी उतरने की तैयारी की थी, लेकिन ऐन मौके पर डॉ. जनक ने अपना फैसला बदल दिया था।
वहीं अब जिया लाल की टिकट कटने के अंदरूनी संकेत मिलने के बाद डॉ जनक राज के समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया है। डॉ. जनक भी इन दिनों भरमौर के कमान संभाले हुए हैं और गांवों में जाकर लोगों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। गैर-जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले शिवदयाल शर्मा आरएसएस की पृष्टभूमि से आते हैं, ऐसे में जनजातीय क्षेत्र के लोगों में भी चर्चाएं गर्म हो गई हैं। अगर पार्टी गैर-जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले शिवदयाल शर्मा को टिकट देती है तो इसका बड़ा फायदा भाजपा को मिल सकता है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।