शिमला में 147 मीटर लंबी ढली डबललेन टनल का निर्माण शुरू, सीएम जयराम ने किया शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Himachal Capital Shimla) में स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) के सबसे बड़े प्रोजेक्ट ढली डबललेन टनल का निर्माण बुधवार को शुरू हो गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm Jairam Thakur) ने बुधवार टनल का निर्माण करने के लिए शिलान्यास किया। टनल का निर्माण कार्य ढली सब्जी मंडी की ओर से शुरू किया जाएगा।
ढली सब्जी मंडी में बने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के स्टोर को तोड़ जमीन समतल कर दी है, ताकि खुदाई का काम शुरू हो सके। वर्तमान ढली टनल के समानांतर बनने वाली इस डबललेन टनल के निर्माण से संजौली और ढली के बीच लगने वाला यातायात जाम खत्म हो जाएगा। नई टनल में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज, महापौर एमसी शिमला सत्या कौंडल, पार्षद समेत अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश सड़क और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HPRIDC) इस प्रोजेक्ट का निर्माण करवा रहा है। नई टनल की लंबाई करीब 147 मीटर होगी। डबललेन टनल बनने से लोगों के पांच से सात मिनट बचेंगे। अभी वर्तमान टनल में वनवे आवाजाही होने से लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। टूरिस्ट और सेब सीजन में वाहनों की आवाजाही बढ़ने से टनल के बाहर कतारें लग जाती हैं।
जाम से बचने के लिए लोगों को चलौंठी बाइपास से जाना पड़ता है, लेकिन इससे सफर तीन किमी बढ़ जाता है। नई टनल बनने से अपर शिमला के अलावा चायल, मशोबरा, बसंतपुर, सुन्नी से आने वाले वाहन बिना किसी जाम के संजौली बाजार पहुंच सकेंगे। इस डबललेन टनल का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा होगा। पेयजल लाइनें या केबल बिछाने के लिए टनल के भीतर अंडरग्राउंड नाली (डक्ट) तैयार की जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।