चम्बा के गैहरा में Car Accident, चालक की मौत, 2 लोग घायल
चम्बा। हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में एक कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हासदे के वक्त कार में सवार दो उन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज चम्बा और मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। हादसा बुधवार देर रात को हुआ है। डीएसपी चम्बा ने हादसे की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में 4 साल की मासूम से दुष्कर्म, यूपी का 27 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को हादसा हुआ है। चम्बा के गैहरा के अधीन आने वाले गांव जौवा में निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर सैंड नाले के पास कार (HP 48B 2706) खाई में गिर गई। हालांकि, हादसे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ेंः-महिला ने पति के खिलाफ दी शिकायत, लगाए अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप
पुलिस टीम औप स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुलिया निवासी चालक विपन कुमार और नेरी निवासी बच्चन सिंह को टांडा रेफर कर दिया गया। इस दौरान विपन कुमार की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में तीसरे घायल मदन का इलाज चम्बा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः-सावधान! बाइक पर बच्चे को बिठाकर करते हैं ड्राइव तो पढ़ लें यह नियम
डीएसपी चम्बा अभिमन्यू ने बताया कि जौवा में कार हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में कार चालक की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया था। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।