भरमौर में कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन घायल

स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर कर दिया गया है। 
 | 
स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर कर दिया गया है। 

भरमौर। भरमौर-चम्बा मार्ग पर बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा भरमौर मार्ग पर दिनका के पास चलेड़ घार में हुआ है। स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार रात को कार (HP 46 3040) खड़ामुख से भरमौर की तरफ जा रही थी। कार में हरि कृष्ण उर्फ बिट्टू पुत्र कौंर राम निवासी खलैली चला रहा था। उसके साथ ही कार में चमन लाल पुत्र दीनानाथ निवासी खलैली और जीत सिंह पुत्र भागी राम निवासी लाहल भी सवार थे।

कार जब भरमौर से चार किलोमीटर पीछे चम्बा की तरफ चलेड घार में पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया। इससे कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।  स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को गम्भीर अवस्था में नागरिक अस्पताल भरमौर ले जाया गया। जहां से तीनों को चम्बा रेफर कर दिया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।