हिमाचल बजट सत्रः जनता से जुड़े मुद्दों पर होगा घमासान, विधायकों ने खड़े किए 692 सवाल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र के लिए मंगलवार तक कुल 692 प्रश्न विधायकों से आ चुके हैं। इनमें अधिकतर सवाल सड़क, परिवहन, पर्यटन, अपराध और परियोजनाओं की डीपीआर से संबधित हैं। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने मंगलवार को बताया कि कुल 692 प्रश्नों में से 490 तारांकित और 202 अतारांकित हैं। अधिकतर प्रश्न आनलाइन से माध्यम से मिले हैं।
परमार ने कहा कि बजट सत्र का शुभारंभ राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के साथ 23 फरवरी को 11.00 बजे होगा। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी, जबकि 3 मार्च तथा 10 मार्च गैर-सरकारी कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं। 26 फरवरी और 5 मार्च को शनिवार के दिन भी सत्र का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 मार्च को माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट अनुमानों को सदन में प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः सिलेंडर में आग लगने से 6 बच्चों सहित 10 लोग झुलसे
विधानसभा अध्यक्ष परमार ने बताया कि नियम 101 के तहत तीन और नियम 130 को तहत भी चार सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित मामले सदन में चर्चा के लिए भेजे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोविड-19 के बाद पहली दर्शक दीर्घा भी खुली रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-फतेहपुर में प्रवासी मजदूरों की पांच झुगियां राख, बाल-बाल बचे बच्चे
उन्होंने ने बताया कि सुरक्षा के मददेनजर इस बार ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी। विधानसभा परिसर में कुल 480 पुलिस जवानों का पहरा होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट का आरंभ 23 फरवरी से राज्यपाल के अभिभाषण से होगा और चार मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सदन में वितीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। हिमाचल प्रदेश की तेहरवीं विधानसभा का यह 14वां सत्र होगा। इस दौरान कुल 16 बैठकें होंगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।