Jobs In TATA Motors: नौकरी की तलाश शाहपुर ITI में होगी खत्म, टाटा मोटर्स में निकली बंपर भर्ती
शाहपुर। अगर आप भी निजी कंपनी में अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। टाटा मोटर अपने यहां युवाओं को नौकरी का मौका दे रही है। टाटा कंपनी गुजरात और उत्तराखंड स्थित अपने प्लांट में 200 युवाओं को भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 08 सितम्बर को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन कर रही है। इसमें टाटा मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स लिमिटेड उत्तराखंड साक्षात्कार के माध्यम से 200 पदों को भरेगी।
यह भी पढ़ेंः-Accident In Kullu: कुल्लू-मनाली NH पर हादसा, सड़क पर वैन पलटने से 2 लोग घायल
आप भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के सौजन्य से (उत्तराखंड) और (गुजरात) प्लांट की टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किए जा रहे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। हालांकि साक्षात्कार में वही युवा भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है और वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर व ट्रैक्टर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, शीट मेटल आईटीआई कोर्स कर रखे हैं। यह जानकारी ITI शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने दी है।
यह भी पढ़ेंः-चम्बा के युद्धवीर टंडन को राष्ट्रपति ने 'शिक्षक सम्मान' से किया सम्मानित
उन्होंने बताया कि 08 सितम्बर को उत्तराखंड और गुजरात प्लांट के लिए टाटा मोटर्स लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। कंपनी आईटीआई पास युवाओं को चयनित होने पर नीम प्रोजेक्ट के अंदर दो से तीन साल के लिए ऑनरोल जॉब देगी। 12,850 रुपये मासिक सीटीसी होगी। कंपनी चुने हुए अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग के बाद नीम स्कीम प्रोजेक्ट का एक सर्टिफिकेट भी देगी।
यह भी पढ़ेंः-HP Cabinet Decisions: 35 हजार कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का लाभ, दो साल का राइडर हटा
उन्होंने कहा कि कैंपस साक्षात्कार में 2019 से 2022 तक के पासआउट (एससीवीटी - एनसीवीटी) युवा भाग ले सकेंगे। साथ ही अपीयरिंग प्रशिक्षु भी भाग ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में किया हो, वह भी साक्षात्कार दे सकते हैं। ITI शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने कहा कि कंपनी प्रशिक्षुओं को 2 से 3 साल के लिए रेगुलर लेकर जाएगी। उसके उपरांत परफॉर्मर्स के आधार पर उन्हें नियमित भी करेगी। कंपनी में सब्सिडाइज कैंटीन, ट्रांसपोर्टेशन, इंश्योरेंस, मेडिक्लेम, यूनिफॉर्म, शूज, पीपीई किट, वीकली होली-डे, कंपनी अप्रूव हॉली-डे, कैजुअल लीव की सुविधा भी होगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।