प्रोजेक्ट निर्माण में जुटी कंपनी ने निर्माण सामग्री फेंक बाधित कर दी कूंर पंचायत की सड़क
चम्बा। जिला चम्बा की कूंर पंचायत के निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना के काम में जुटी कंपनी पर सड़क को बाधित करने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप कूंर पंचायत के उपप्रधान सुरेंद्र कुमार ने लगाए हैं। सुरेंद्र कुमार ने जारी बयान में कहा कि कूंर पंचायत में कार्यरत शिवालिक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की कार्यप्रणाली से पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- पिता के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए बेटी ने अपने लिवर का हिस्सा किया दान
उन्होंने कहा कि कूंर पंचायत में शिवालिक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को निर्माण कर रही है। उसने प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कंस्ट्रक्शन कंपनी श्री बाला जी एसोसिएट दिया है। एसोसिएट कंपनी जो भी निर्माण सामान ला रही है, उसको ग्राम पंचायत कूंर को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर फेंक रही है। इस कारण दुर्घटना का आशंका बनी हई है।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल की बेटी आंचल का विदेश में डंका, अंतरराष्ट्रीय खेलों में जीते 4 रजत पदक
उप प्रधान ने आरोप लगाया कि रेत-बजरी पर कई गाड़ियां स्किड़ हुई हैं, ऐसे में बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। कई बार कंपनी प्रबंधन को सड़क के बीच में रेत-बजरी न फेंकने के संबंध में कहा गया है, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी मनमाने ढंग से वनसंपदा को भी नुकसान पहुंचा रही है ।
यह भी पढ़ेंः-Accident : गहरी खाई में गिरी कार, मां- बेटी की मौके पर मौत, बेटा घायल
कूंर पंचायत के उप प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि कंपनी की मनमानी असहनीय है। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों को आपात स्थिति में जिला मुख्यालय चम्बा पहुंचने में परेशानी हो रही है। सड़क पर फेंकी निर्माणी सामग्री के कारण कभी भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह है कि शीघ्र ही कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि कंपनी की मनमानी को रोका जा सके।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।