अब सभी वाहनों में लगेंगे ट्रैकिंग डिवाइस, मालवाहकों के लिए मसौदा अधिसूचना जारी
नई दिल्ली/वेब टीम। देशभर में चलने वाले सभी वाहनों में अब ट्रैकिंग सिस्टम डिवाइस (Vehicle Tracking System Device) स्थापित किए जाएंगे। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जानकारी में लाया गया है कि ऐसे वाहन जो राष्ट्रीय परमिट के दायरे में नहीं हैं और विभिन्न गैसों जैसे आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन आदि और खतरनाक या जोखिम प्रकृति के सामान की ढुलाई कर रहे हैं, उनमें वाहन ट्रैकिंग सिस्टम उपकरण नहीं लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः-जल जीवन मिशन ने हासिल की उपलब्धिः देश के नौ करोड़ ग्रामीण घरों में नल से पहुंचा पानी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने मसौदा अधिसूचना (draft notification) 15 फरवरी, 2022 द्वारा यह प्रस्ताव किया है कि खतरनाक या जोखिम प्रकृति के सामान की ढुलाई करने वाले प्रत्येक मालवाहक वाहन को ऑटोमोटिव उद्योग मानक (एआईएस) 140 के अनुसार वाहन ट्रैकिंग सिस्टम उपकरण से लैस किया जाएगा। मंत्रालय ने सभी हितधारकों से तीस दिनों के अन्दर टिप्पणियां और सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-सावधान! बाइक पर बच्चे को बिठाकर करते हैं ड्राइव तो पढ़ लें यह नियम
व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (Vehicle Tracking System Device) के जरिए किसी भी वाहन की लोकेशन के बारे में आसानी से जानकारी हासिल की जा सकेगी। इसके जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि वाहन किस क्षेत्र में है। पैनिक बटन के जरिए यात्री आपातकाल या किसी भी विपरीत स्थिति में मदद ले सकेंगे। पैनिक बटन दबाते ही यह सूचना केंद्रीय सर्वर के माध्यम से संबंधित नजदीकी थाने में पहुंच जाएगी और समय रहते सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-देश को दहलाने के मंसूबों पर फिरा पानी, जम्मू-कश्मीर में जैश के 10 आतंकी गिरफ्तार
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।