Hamirpur : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए केंद्र किए गए निर्धारित
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में चल रही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। 27 मार्च को तीन केंद्रों पर पुलिस आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण 4833 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एमएमएस के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। किसी को एडमिट कार्ड नहीं मिला होगा तो 26 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से या 27 को सुबह नौ बजे से पहले भर्ती केंद्र से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से एक बजे तक किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर सुबह नौ बजे पहुंचना होगा।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में रोल नंबंर 213464 से 219236 तक लिखित परीक्षा देंगे। इसके साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बडू जिला हमीरपुर में रोल नंबर 212103 से 213463 तक के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलासी में रोल नंबर 210381 से 212102 तक लिखित परीक्षा में बैठेंगे। इन तीन परीक्षा केंद्रों पर 665 महिला, 4131 पुरुष और 37 चालक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र उनके पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिए गए हैं।
यदि किसी कारणवश यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र पंजीकृत मोबाईल फोन पर प्राप्त नहीं हुआ है तो वह अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र 26 मार्च को कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर से हर हाल में प्राप्त करना सुनिश्चित करें या दिनांक 27 मार्च को संबंधित परीक्षा केन्द्र में प्रात: 9 बजे से पहले अपना बुलावा पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें। बुलावा पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को पुलिस लिखित परीक्षा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि 27 मार्च को सुबह ठीक 9 बजे अपने- अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि सभी अभ्यर्थियों की पूर्ण रुप से तलाशी इत्यादि करके परीक्षा के लिए बैठाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ एक क्लिप बोर्ड, नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो, नीला या काला वॉल प्वाइंट पेन, फोटो पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा केंद्र में अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जिसमें मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, पर्स, गहने, आभूषण, घड़ी, टोपी, ब्रेसलेट, बैग व अन्य आपत्तिजनक सामग्री लाने पर प्रतिबंध रहेगा। तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में बैठेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि परीक्षा के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी की डीएफएमडी के माध्यम से तलाशी होगी। इसके बाद ही परीक्षा केंद्र में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएमएस के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है या अन्य भर्ती से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहता/चाहती है, तो वह कार्यालय पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 94182-31733, 9418032754 व 8219194265 से जानकारी प्राप्त कर सकता/सकती है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।