बिलासपुर । जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, हिमाचल प्रदेश की गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता करते हुए उन्होने कहा कि खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट का मुख्य उदेश्य खनिज प्रभावित क्षेत्रों और समुदायों के कल्याणार्थ है। कहा कि खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं को लागू करके लोगों को लाभान्वित करना है।
बैठक में गत वर्षों की स्वीकृति परियोजनाओं की समिति की समीक्षा की गई और नई योजनाओं पर चर्चा की गई इसके साथ ही खनिज प्रभावित क्षेत्रों के कल्याण के लिए नई योजनाओं की स्वीकृति और धनराशि आवंटन पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य स्वीकृत किये गये है उन्हे प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त आधार पर करें। कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य में धनराशि का सदुपयोग किया जाना चाहिए। धनराशि का दुरुपयोग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने कहा कि मरीजों को लाने और वापिस ले जाने के लिए घुमारवीं, पजंगाई, बिलासपुर अस्पतालों में एसी युक्त एम्बुलेंस भी शीघ्र प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल के बाहर मरीजों और परिजनों के बैठने के लिए शेड बनाया जाएगा जहां लगभग 10 एसी भी लगाए जाएगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिकता वाली अन्य परियोजनाओं जैसे बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा, आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण के अतिरिक्त अन्य मानवीय विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी ताकि लोगों को लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने भी अपने विचार व सुझाव रखे ताकि योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल,एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग (आईएएस), एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी, एसडीएम झंडूता योगराज धीमान, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।