शिमला में ऑन-ड्यूटी महिला कॉन्स्टेबल के साथ छेड़खानी, साथी पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने ड्यूटी के दौरान साथी पुरुष पुलिसकर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने न केवल अश्लील इशारे किए बल्कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की भी कोशिश की। यह घटना तब हुई जब महिला कॉन्स्टेबल पुलिस गुमटी में तैनात थी और आरोपी जबरन गुमटी में घुसने का प्रयास कर रहा था।
यह भी पढ़ें ः- मंडी में शादी से लौटते वक्त कार दुर्घटनाग्रस्त, दिवाली से पहले बुझे पांच घरों के चिराग
जानकारी के अनुसार, शिमला के ढली थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने अपने साथ काम करने वाले पुरुष कॉन्स्टेबल पर अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर ढली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें ः- अबूधाबी और दुबई में करनी है नौकरी तो रोजगार कार्यालय चम्बा में करें आवेदन
पीड़िता ने बताया कि 25 अक्टूबर को क्वार्टर गार्ड ड्यूटी के दौरान राजीव नाम का सिपाही उसके पास आया और अश्लील व अभद्र शब्द कहे। जब उसने इसका विरोध किया, तो भी आरोपी नहीं रुका। महिला ने आगे बताया कि ड्यूटी के दौरान जब वह गुमटी में चली गई, तो आरोपी जबरदस्ती वहां घुसने की कोशिश करने लगा।
यह भी पढ़ें ः-
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न), 78 (महिला का पीछा करना) और 79 (महिला की मर्यादा का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है और आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और उसके निलंबन की संभावना भी जताई जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।