हिमाचल के मंडी में शादी से लौटते वक्त कार दुर्घटनाग्रस्त, दिवाली से पहले बुझे पांच घरों के चिराग

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कार दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग रिश्तेदारी में भाई लगते थे। वह कांगड़ा जिले की मुल्थान तहसील के एक गांव में अपनी बहन को शादी के बाद ससुराल में छोड़कर वापस लौट रहे थे।

 | 
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शादी से लौट रहे पांच युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात बरोट-घटासनी सड़क पर बरधान इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, धमच्यान गांव निवासी खेम सिंह की बेटी की शादी थी, जिसके बाद कुछ रिश्तेदार बहन को उसके ससुराल लोहारड़ी छोड़ने गए थे। लौटते वक्त उनकी ऑल्टो कार डिवनू थानग के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।  Himachal Pradesh Mandi car accident Wedding return car crash Barot-Ghatasani road accident Five dead Himachal car fall Divnu Thang gorge accident SDM Padhar relief fund Himachal police investigation accident Overspeeding car Himachal Pradesh Dhamchyan village accident Mandi district wedding tragedy

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शादी से लौट रहे पांच युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात बरोट-घटासनी सड़क पर बरधान इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, धमच्यान गांव निवासी खेम सिंह की बेटी की शादी थी, जिसके बाद कुछ रिश्तेदार बहन को उसके ससुराल लोहारड़ी छोड़ने गए थे। लौटते वक्त उनकी ऑल्टो कार डिवनू थानग के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

रविवार सुबह जब लोगों ने खेतों में हादसाग्रस्त कार देखी तो घटना का पता चला। जब हादसे के सूचना दुल्हन के ससुराल और मायके में पहुंची तो धमच्यान के साथ ही लोहारड़ी में भी मातम छा गया। बताया जा रहा है कि कार को राजेश चला रहा था। मृतकों में सागर 10वीं कक्षा में पढ़ता था। इसके अलावा अन्य मेहनत मजदूरी करते थे।
 

मृतकों की पहचान और राहत राशि

दुर्घटना में चार युवक, राजेश कुमार (पुत्र बुद्धि सिंह), कर्म सिंह (पुत्र इंद्र सिंह), सागर (पुत्र राज कुमार), और गुलाब सिंह (पुत्र सुंदर सिंह), सभी धमच्यान गांव के निवासी थे, जबकि पांचवें युवक गंगा राम (पुत्र श्याम) का संबंध बजोट गांव से था। हादसे की सूचना मिलने पर, मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को खाई से बाहर निकाला। एसडीएम पधर सुरजीत ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की।

हादसे का पता सुबह चला

रविवार सुबह, खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों ने खाई में गिरी कार को देखा और इसकी जानकारी पंचायत प्रधान कलि राम को दी, जिसके बाद प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। टिकन पुलिस चौकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह और पधर के पुलिस प्रभारी अशोक कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया।

गांव में नहीं खाया किसी ने खाना

युवकों की मौत के समाचार के बाद इलाके में किसी ने भी खाना नहीं गया। इलाके में प्रथा है कि जब तक दाह संस्कार नहीं हो जाता तब तक सभी रिश्तेदार और परिवार के लोग भूखे रहते हैं। वहीं, लाडलों को खोने की खबर के बाद उनकी माताएं बेसुध हो गईं। दुल्हा पक्ष के घर में नई नवेली दुल्हन के पहुंचने के उपरांत जो खुशियां मनानी थी वह भी कार हादसे के मातम में बदल गई।

कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है। ओवरस्पीडिंग और सड़क पर अंधेरे में गाड़ी चलाने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।