स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी का संकल्प साकार करने को चलेगा सघन अभियान : अपूर्व देवगन

उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के लिए एक सघन अभियान "स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी" चलाया जाएगा।
 | 
Photo : उपायुक्त ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की

मंडी ।  नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक  उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मंडी जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए तैयार कार्य योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के लिए एक सघन अभियान "स्वस्थ मंडी, नशा मुक्त मंडी" चलाया जाएगा। इसके तहत वर्षभर विभिन्न विभागों, ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों, स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं की बैठकों में स्वस्थ मंडी नशामुक्त मंडी एजेंडा शामिल किया जाएगा। दो अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा में नशा मुक्ति पर विशेष चर्चा की जाएगी। अभियान के पहले चरण में सभी व्यावसायिक व तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व निजी महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ ही विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा, ताकि नशे जैसी बुराई के हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता लाई जा सके। पाठशाला स्तर पर गठित छात्र क्लबों के माध्यम से भी नशा मुक्ति पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य इसके लिए नोडल अधिकारी होंगे।

प्रत्येक स्कूल में अनुशासन समितियां भी गठित की जाएंगी। यह समितियां स्कूल परिसर में नशे से जुड़ी किसी भी प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए औचक निरीक्षण करेंगी और बाहरी व्यक्तियों के स्कूल परिसर में आने-जाने पर भी कड़ी नजर रखेंगी। प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में एक ड्रॉप बॉक्स भी रखा जाएगा जहां कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों के प्रयोग संबंधी सूचना प्रदान कर सकता है। अध्यापक-अभिभावक बैठक में भी बच्चों के बदलते स्वभाव पर नजर रखने सहित उन्हें नशे जैसी गतिविधियों से दूर रखने बारे चर्चा की जाएगी। विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी अपना विद्यालय कार्यक्रम के तहत गोद लिए स्कूलों में भी नशा मुक्ति पर बच्चों को जागरूक करेंगे।  

उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल जैसी गतिविधियों से जोड़ते हुए उनकी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर खेलों का आयोजन कर युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मंडी के पड्डल में आयोजित हॉट वेदर फुटबॉल टूर्नामेंट को भी नशा मुक्त मंडी थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न मेलों में जागरूकता कार्यक्रम, महानाटी के आयोजन सहित प्रभात फेरी इत्यादि भी निकाली जाएंगी। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के माध्यम से स्थानीय बोली में वीडियो टीजर व अन्य प्रचार सामग्री तैयार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

नशा मुक्ति केंद्रों में परामर्श एवं उपचार सुविधाओं में सुधार के लिए निरंतर निगरानी एवं प्रोत्साहन सुनिश्चित किया जाएगा। इन केंद्रों से निकले युवाओं को नशा छोड़ने के उपरांत निश्चित अवधि तक पुनर्वास के लिए परामर्श सहित विभिन्न रोजगारोन्मुखी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। नशा मुक्त हो चुके युवाओं को जागरूकता अभियान से भी जोड़ा जाएगा। ऐसे युवाओं के माता-पिता व अभिभावकों को भी विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा ताकि वे संवेदनशीलता के साथ परिवार में उन्हें पुनः जोड़ सकें।

जिला कल्याण अधिकारी समीर ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति की ओर से पार्षद राजेंद्र मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्म कुमारी संस्था, आरोग्य जन कल्याण केंद्र, जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।