Himachal Assembly Election 2022 : करसोग में मतदान केंद्रों के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रवाना

करसोग में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। सभी मतदान टीमों को राजकीय महाविद्यालय परिसर से संबंधित गन्तव्य स्थल के लिए भेजा गया।
 | 
2017 के विधानसभा चुनाव में बिक्रम सिंह जरियाल ने कांग्रेस के कुलदीप सिंह पठानिया (Kuldeep Singh Pathania) को 6885 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी। इस बार कांग्रेस ने फिर कुलदीप सिंह पठानिया को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने बिक्रम सिंह जरियाल पर चौथी बार दांव खेला है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी भटियात से नरेश कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि निर्दलीय निर्मल सिंह पांडे भी भटिया से चुनावी अखाड़े में उतरे हैं। उन्होंने आप ज्वाइन करने के बाद छोड़ दी थी।

मण्डी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल यानी 12 नंवबर को होंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में हुए थे। वहीं, करसोग में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। सभी मतदान टीमों को राजकीय महाविद्यालय परिसर से संबंधित गन्तव्य स्थल के लिए भेजा गया। सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों सहित अन्य चुनाव संबंधित सामग्री उपलब्ध करवा कर भेज दिया गया है। निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से चुनावी प्रक्रियां सम्पन्न करवाने को निर्वाचन क्षेत्र में 142 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई है। इनमें 4 महिला पोलिंग 
पार्टिया भी शामिल है। 

 

यह भी पढ़ें ः क्लस्टर विश्वविद्यालय मण्डी के स्थाई परिसर के लिए 200 बीघा जमीन की तलाश

आपको बता दें कि करसोग निर्वाचन क्षेत्र में कुल 110 मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रों के लिए 108 पुरूष पोलिंग टीमें और 2 महिला पोलिंग टीमें तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त 32 पोलिंग टीमें रिजर्व रखी गई है। जिसमें 2 महिला पोलिंग टीमें भी शामिल है। सभी पोलिंग टीमों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ भेजा गया है। सभी बस में दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें ः निखरेगा मण्डी का पड्डल मैदान, आधुनिक मशीनों से किया जाएगा समतल

बता दें कि पोलिंग टीमों को मतदान संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सभी टीमें 11 नवंबर को अपने मतदान केंद्रों में पहुंच कर रिपोर्ट करेगी और मतदान को तैयार कर लिया जाएगा। 12 नवंबर की सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। पोलिंग टीमों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एचआरटीसी की 20 बसें लगाई गई है। इसके अलावा दूरदराज के मतदान केंद्र मगान को छोटी गाड़ी से पोलिंग टीम भेजी गई है, जो सतलुज नदी पर बने झूले को पार कर मगान गांव में पहुंच कर मतदान करवाएगी। इस मतदान केंद्र के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 97 हैं।

 

यह भी पढ़ें ः मण्डी के धर्म चन्द ने चमकाया हिमाचल का नाम, मिला गोल्ड मेडल

 रिटर्निंग आफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दो महिला मतदान केंद्र पुराना बाजार और ममेल-टू में बनाए गए है। जिन्हें पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्धारा संचालित कर मतदान करवाया जाएगा जबकि निर्वाचन क्षेत्र में दो आर्दश मतदान केंद्र सनारली और ममेल-टू में बनाए गए है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।