Himachal News : मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत; 10 घायल

पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में दीक्षा (39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट, नेहा (21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई।
 | 
photo चंबा में सड़क हादसा

भरमौर ।  मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।  जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में दीक्षा (39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट, नेहा (21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ी गिरने की आवाज सुन भरमाणी माता मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और पुलिस जवानों ने बचाव अभियान आरंभ कर दिया। 10 में से चार घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जबकि छह घायलों का उपचार भरमौर अस्पताल में चल रहा है।  हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है।
घायलों की सूची :
आरती (40 ) पत्नी सबरूप निवासी पठानकोट, मनाब (22) पुत्र आशिक कुमार निवासी शाह कॉलोनी पठानकोट, विवेक कुमार (22) पुत्र पप्पन शाहीन, निवासी कर्णवास बुलंदशहर, सौरभ (35) पुत्र  सुमन कुमार, निवासी पटेल चौक पठानकोट, राजेश कुमार (45) पुत्र नेक राम, निवासी पटेल चौक पठानकोट, विशाल कुमार (34) निवासी पठानकोट,   शिखा (45) पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट, राहुल गुलाटी(33) पुत्र बलजीत गुलाटी, निवासी बैग हाउस धांगुपीर पठानकोट आशीष (18) पुत्र गुड्डु निवासी मतानी हरदोई, गौरव (17 ) पुत्र राकेश कुमार  निवासी पठानकोट शामिल हैं ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।