Himachal News : मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, तीन की मौत; 10 घायल
भरमौर । मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए निकली श्रद्धालुओं की गाड़ी भरमौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में दीक्षा (39) पत्नी राजेश कुमार निवासी पटेल चौक पठानकोट, नेहा (21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट व लाडी (संतरूप) निवासी पटेल चौक पठानकोट की मौके पर ही मौत हो गई।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।