मणिमहेश में लंगर के लिए राशन से भरा टैंपू चकमोह से हुआ रवाना
हमीरपुर । श्री हर-हर महादेव लंगर एवं सेवा समिति परमाणु की ब्रांच जिला हमीरपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चकमोह एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से मणिमहेश लंगर सेवा के लिए अनाज का एक टेंपो मणिमहेश यात्री सेवा के लिए रवाना किया। यह लंगर सोलन मणिमहेश सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष मणिमहेश में लगाया जाता है। जिसमें सैकड़ों लोग अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के महंत श्री श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी महाराज विशेष रूप से उपस्थित हुए।
महंत राजेंद्र गिरी महाराज ने विदित पूजा अर्चना की । उपस्थित सभी सदस्यों ने शुभकामनाओं सहित उक्त टेंपो को रवाना किया। उन्होंने श्री हर-हर महादेव लंगर एवं सेवा समिति परमाणु संस्था को इसके लिए बधाई दी । संजय शर्मा ने कहा कि श्री हर-हर महादेव लंगर एवं सेवा समिति परमाणु संस्था के द्वारा मणिमहेश के गौरी कुंड में पिछले कई वर्षो से लंगर का आयोजन करवा रही है। इस बार परमाणु समिति का 18 वां लंगर है। जिसमें नि:शुल्क भोजन, रात्रि ठहराव व निःशुल्क मेडिकल शिविर सहित अन्य शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि श्री हर-हर महादेव लंगर एवं सेवा समिति परमाणु द्वारा यह लंगर 24 अगस्त से 11 सितंबर तक लगाया जाएगा। गौर रहे कि कलबाल पंचायत के पूर्व उप प्रधान संजय शर्मा एवं अन्य सदस्य जो इस लंगर सेवा समिति से जुड़े हैं। इसमें हर वर्ष बढ़ चढक़र भाग लेकर अपना योगदान देते हैं। अनाज से भरा यह टेंपो चकमोह के पंचवटी चौक से रवाना किया गया।
इस अवसर पर चकमोह पंचायत प्रधान किरण शर्मा, डी डी शर्मा, समाजसेवी लेखराज ठाकुर, चंद्र सेन, रमेश शर्मा, सतीश महाजन, विजय धीमान, ओंकार सिंह, रतन चंद, देशराज, कुलदीप, रमानंद शर्मा, राज कुमार, अश्वनी शर्मा, जगतार सिंह, प्रवीण शर्मा, कमल चंदेल, रिंकू, राम पाल, टिंकू सोनी, सुरेश कुमार, रोशन लाल, सुरेंद्र सोनी, सुखदेव शर्मा, चरण सिंह, रविन्द्र, संजीव सहित अन्य काफी संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।