हमीरपुर की चुस्त पुलिस को चिढ़ा रहे पर्स चोर, एटीएम से निकाल रहे पैसे, पुलिस लिख रही गुमशुदगी की रिपोर्ट
हमीरपुर । हमीरपुर की चुस्त पुलिस की नाक के नीचे सीएम सुक्खू के समक्ष हाजिरी भरने में मशगूल रहने वाले कुछ लोगों के चोरी हुए पर्स अब लुटने वालों को दर्द दे रहे हैं। पुलिस चोरों तक तो पहुंच नहीं पाई है अलबत्ता चोर पर्स में मिले एटीएम के सहारे बैंक खाते को ही खाली करने पर आमदा है। सोने पर सुहागा तो यह है कि पुलिस पर्स चोरी के मामले को पर्स खोने की शिकायत मान कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है और चोर ऐश के लिए कैश एटीएम से निकाल रहे हैं। शिकायत कर्ता एटीएम से निकलते पैसे देख कर चीख रहे हैं और पुलिस शिकायत पत्र की ही दुरूस्ती करवाने से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
पर्स चोरी का यह है पूरा मामला
हमीरपुर के पुलिस मैदान में 16 अगस्त को जिला हमीरपुर के सारे पुलिस प्रसासन के सामने काफ़ी लोगों के पर्स चोरी हुए। पवन कालिया का पर्स भी चोरी हुआ है। पवन के पर्स में कुछ कैश के साथ दस्तावेज भी थे। जिनमें बाकि कार्डों के साथ साथ पीएनबी शाखा विझड़ी का एटीएम कार्ड भी था। जिस दिन पर्स चोरी हुए थे उसी दिन चोर ने साढ़े छे बजे पवन कालिया के पीएनबी एटीएम कार्ड से भूम्पल के पीएनबी एटीएम से पहले दस हज़ार फिर सात हज़ार निकाले। इस सब की सारी जानकारी बैंक से निकलबा कर उसी दिन पुलिस को दे दी गई थी। लेकिन पुलिस विभाग चोरों को भागने का भरपूर मौका दे रहे हैं।
आज दिन तक जिला हमीरपुर की इतनी पुलिस होते हुए चोर को तो क्या पकड़ना पर पीएनबी एटीएम भुंपल की 16 अगस्त शाम साढ़े छह बजे की सीसी टीवी फुटेज देखने का समय भी नहीं लगा। जिससे चोर का हुलिया पता चलता औऱ चोरों को बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है। हैरानी तो इस बात की है कि अब औऱ इससे पहले भी वीवीआइपी की रैलियों में ही ये चोर लोगों के पर्स चुराते आ रहे हैं। वीवीआइपी की सिकयोरिटी में तैनात हर बार सैंकड़ों पुलिसकर्मियों के बीच लोगों के पर्स चुराए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी रहती है।
पवन कालिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करबाई तो जो उस एप्लिकेशन को दोबारा लिखबाया जिसमें पर्स चोरी होने की जगह गुम होना लिखबाया गया औऱ इतिश्री कर दी गई। जबकि भूम्पल में जाकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की सीसी टीवी फुटिज देखकर चोर को पकड़ा जा सकता है। इस सारी घटना का पुलिस अधिकारियों को भी जानकारी है पर चोरों को पकड़ना क्यों नहीं चाहते ये समझ से परे है। हिमाचल प्रदेश कौशल बिकास निगम के सम्नबयक अतुल कड़ोता औऱ पवन कुमार कालिया बिझड़ी के पर्स भी चोरी हुये थे। इसके अलावा कुछ और लोगों के पर्स भी चोरी हुए हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।