Himachal News : आंगनबाड़ी केंद्र धनेड़ में कार्यकर्ता की तैनाती पर बवाल, ग्रामीणों ने जड़े ताले

धनेड़ आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य वार्ड निवासी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर  खूब बवाल हुआ। तीन दिन से इस केंद्र पर ताले लटके हुए हैं। स्थानीय वार्ड की महिलाओं ने अन्य केंद्र से तबादला कर यहां पर वर्कर की नियुक्ति के विरोध में आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया है।
 | 
Photo : आंगनबाड़ी केंद्र धनेड़ में तीन दिन से केंद्र पर लगे हैं ताले

हमीरपुर । जिले के धनेड़ आंगनबाड़ी केंद्र में अन्य वार्ड निवासी कार्यकर्ता की नियुक्ति पर  खूब बवाल हुआ। तीन दिन से इस केंद्र पर ताले लटके हुए हैं। स्थानीय वार्ड की महिलाओं ने अन्य केंद्र से तबादला कर यहां पर वर्कर की नियुक्ति के विरोध में आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया है। वार्ड नंबर दो में आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकर्ता की नियुक्ति शिक्षा विभाग में हो गई थी, जिस वजह से यह पद खाली था। विभाग ने नादौन से एक महिला वर्कर को इस आंगनबाड़ी केंद्र में शिफ्ट कर दिया है। इसका गांव के लोग विरोध जता रहे हैं। गुस्साए लोगों ने केंद्र पर ताला भी जड़ दिया है।

वहीं, तीन दिन से सीडीपीओ की ओर से भी कर्मचारी भेज कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया है लेकिन ग्रामीण नहीं माने और ताला नहीं खोला जा सका। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि नादौन के खुंगन से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धनेड़ केंद्र में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार विभाग कार्यालय के चक्कर काट कर नियमानुसार इसी वार्ड से पात्र महिला को वर्कर के तौर पर नियुक्ति करने के लिए मांग की थी लेकिन विभाग ने गुपचुप तरीके से अब अन्य जगह से महिला वर्कर को शिफ्ट कर दिया है। इससे ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला लगा दिया है।

महिला पूनम और दीक्षा ने कहा कि नियमों के तहत ही स्थानीय महिला को वर्कर रखने की विभाग से मांग की जा रही है। विभाग के निर्णय का सभी ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वार्ड में पढ़ी लिखी महिलाएं हैं जो इस पद के लिए योग्य हैं, ऐसे में इन महिलाओं को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से मांग करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में स्थानीय महिला को नौकरी पर रखा जाए।

उधर, धनेड़ की पंचायत प्रधान कुंडला देवी ने बताया कि खुंगन पंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्कर को धनेड़ केंद्र में भेजा गया है। इसके चलते ग्रामीणों ने आंगनबाडी केंद्र पर ताले लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत भी ग्रामीणों के साथ है और जल्द ग्रामीणों की मांग को पूरा किया जाए।




उधर, महिला बाल विकास परियोजना वृत्त पर्यवेक्षक तिलक सिंह ने बताया कि पांच अगस्त को धनेड़ में कार्यरत आंगनबाड़ी में वर्कर की नियुक्ति भाषा अध्यापक के तौर पर हो गई है और पद रिक्त हो गया था। इसके चलते विभागीय गाइडलाइन के अनुसार एक महीने के भीतर इस पंचायत के क्षेत्र के खाली पद पर आवेदन करना पड़ता है। विभाग ने गाइडलाइन के अनुसार ही दो अगस्त को खुंगन केंद्र से वर्कर को धनेड़ केंद्र में ज्वाइन किया है। नई नियुक्ति के लिए नोटिस निकाला जाता है लेकिन यहां पर वर्कर का तबादला किया गया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।