हमीरपुर । बड़सर उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौड़े अम्ब की छात्रा खिलाड़ियों ने अमरोह में हुई जिला स्तरीय अंडर - 14 खेल प्रतियोगिता में कुश्ती में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह और समस्त स्टॉफ ने विजेता खिलाड़ियों का फूल मालाएं और मैडल पहना कर जोरदार स्वागत किया और पूरे बाजार में विजय रैली का आयोजन किया।
बताते चलें कि जिला हमीरपुर के अमरोह में आयोजित जिला स्तरीय अंडर - 14 गर्ल्स प्रतियोगिता जिसका आयोजन 11सितम्बर से 14 सितम्बर तक किया गया में जौड़े अम्ब की छात्रा खिलाड़ियों ने कुश्ती में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1काँस्य पदक जीत कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में रितिका ठाकुर, राधिका शर्मा, नीशू देवी और आकांक्षा देवी ने गोल्ड, प्रिया ठाकुर ने सिल्वर तथा कृतिका ठाकुर ने काँस्य पदक जीता है। इसी के साथ चार छात्रा खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है।
.
गौरतलब है कि इस से पहले भी इसी विद्यालय के छात्र खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 काँस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम जिला स्तर पर चमकाया है। राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए इस विद्यालय के 5 छात्र खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
वहीं प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह और समस्त स्टॉफ ने जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शारीरिक शिक्षा अद्यापक सुरेंद्र राणा के प्रयासों की सरहाना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है तथा राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दी हैं।