हमीरपुर । बड़सर विस क्षेत्र के बीडीओ कार्यालय बिझड़ी में कई महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। जिनमें बीडीओ का पद भी शामिल है । इन रिक्तियों के कारण कार्यालय की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह शब्द भाजपा मंडल बड़सर मीडिया प्रभारी विकास पटियाल ने जारी प्रेस ब्यान में कहें। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की मौन स्थिति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी से यह स्पष्ट होता है कि वे इन महत्वपूर्ण पदों की भरपाई के प्रति गंभीर नहीं हैं।
विकास पटियाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की प्राथमिकताएँ केवल ठेकेदारी और व्यक्तिगत लाभ तक सीमित रह गई हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या वे वास्तव में क्षेत्रीय प्रशासन और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं, या केवल चुनावी लाभ और व्यक्तिगत स्वार्थ को ही अपना प्रमुख उद्देश्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को यह जानने का अधिकार है कि उनके कांग्रेस नेता इन गंभीर मुद्दों पर क्या कदम उठा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे इन रिक्त पदों की त्वरित और प्रभावी भरपाई के लिए एक ठोस योजना प्रस्तुत करें, ताकि क्षेत्रीय विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके और जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।
गौर रहे कि विकास खंड बिझड़ी में पिछले कई महीनों से खंड विकास अधिकारी का पद रिक्त रहने से डीआरडीए हमीरपुर द्वारा वर्ष 2024- 25 के लिए स्वीकृत मनरेगा का बजट पंचायतों को जारी न होने के चलते विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है। विकास खंड बिझड़ी को मनरेगा सेल्फ में इस वित्तीय वर्ष के लिए 6960.70 लाख रूपये की राशी स्वीकृत हुई है। लेकिन जिन विभागों द्वारा पंचायतों को स्वीकृत कार्यों के लिए सेल्फ का आवंटन करना है वह स्वीकृत सेल्फ के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं। दूसरी तरफ स्वीकृत कार्य को 6 महीने के अंदर अंदर पूरा कर यू सी./ सी सी भेजने की शर्त डीआरडीए द्वारा लगाई गई है।