सरसों तेल में मिलावट : दोषी कंपनी पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई, जनता के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं : लखनपाल
हमीरपुर । बड़सर विस क्षेत्र में सस्ते राशन की दुकानों से वितरित किए जा रहे सरसों तेल में खतरनाक मिलावट की पुष्टि होने के बाद, क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांचे गए सैंपल में अत्यधिक मात्रा में मिनरल ऑयल पाया गया है। जिससे यह तेल "अनसेफ" घोषित किया गया है। इस मिलावट से क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने की आशंका है। बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बड़सर की जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।