Hamirpur News : सर्दियों में 20 हजार पौधे आवंटित करेगा उद्यान विभाग हमीरपुर
हमीरपुर । वर्षाकालीन फलदार पौधे बांटने के बाद अब उद्यान विभाग हमीरपुर शीतकालीन फलदार पौधे किसानों और बागवानों को उपलब्ध करवाएगा। विभाग ने बागवानों को सर्दी के मौसम में लगाए जाने वाले फलदार पौधे उपलब्ध करवाने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत उद्यान विभाग की ओर से बागवानों से फलदार पौधों की डिमांड मांगी है। मांग मिलने के बाद उद्यान विभाग बागवानों को फलदार पौधे सरकारी दरों पर उपलब्ध करवाएगा।
उद्यान विभाग की ओर से हर वर्ष बागवानों व किसानों को सस्ती दरों पर मौसम अनुसार फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाते हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य को लेकर उद्यान विभाग 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक फलदार पौधे उपलब्ध करवाएगा। यह फलदार पौधे उद्यान विभाग की ही नर्सरियों में तैयार किए गए हैं। बागवान इन फलदार पौधों को नजदीकी विक्रय केंद्रों से प्राप्त कर सकेंगे। सर्दियों में सेब, नाश्पाती, जापानी फल, अमरूद, अनार सहित अन्य फलदार पौधे लगाए जाते हैं।
उधर, बागवानी विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने कहा कि 15 दिसंबर से बागवानों को सर्द ऋतु में लगने वाले फलदार पौधे मिलना आरंभ हो जाएंगे। बागवानों से फलदार पौधों की डिमांड मांगी जा रही है। बागवान बगीचा तैयार करने के लिए नजदीक के उद्यान विकास अधिकारी की सहायता ले सकते हैं। बागवानों को जलवायु के अनुसार ही फलदार पौधों का चयन करना चाहिए। लगभग 20 हजार फलदार पौधों का लक्ष्य रखा गया है। यदि मांग अधिक होती है तो अन्य जिलों की नर्सरियों से भी फलदार पौधे मंगवाए जाएंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।