Coronavirus Cases Today: देश में 24 घंटे में कोरोना के करीब 12 हजार केस दर्ज, 470 ने तोड़ा दम

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 919 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 470 लोगों की मौत हो गई। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 762 है।

 | 
CORONA VIRUS से हिमाचल में सात की मौत, 595 हुए स्‍वस्‍थ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 919 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देशभर में 24 घंटे के दौरान 470 लोगों की मौत हो गई। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 762 है। जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 11 हजार 242 लोग ठीक हुए हैं। देश भर में अभी तक कुल 3,38,85,132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। भारत में वर्तमान में 1,28,762 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 0.37 प्रतिशत हैं जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। 

यह भी पढ़ेंः-चम्बा चप्पल को मिला GI Tag, अनधिकृत उपयोग पर होगी तीन साल की जेल

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 114 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 73 लाख 44 हजार 739 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 114 करोड़ 46 लाख 32 हजार 851 डोज़ दी जा चुकी हैं। वहीं अभी तक कुल 62.82 करोड़ कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।