स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कोरोना रोधी टीकाकरण का शेड्यूल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर  में 11, 12, 13, 14 और 16 अक्तूबर को बड़े पैमाने पर कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। इस टीकाकरण अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
 | 
.
हमीरपुर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर  में 11, 12, 13, 14 और 16 अक्तूबर को बड़े पैमाने पर कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। इस टीकाकरण अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।



डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि 11 अक्तूबर को इन 45 स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके: सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र पपलाह, बटराण (घलू), ब्राहलड़ी, धनेड़, करेर, फाहल, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, भूंपल, कोहला, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र कालेअंब, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र झनियारी, पीएचसी उहल, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, कड़ोहता, महल, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र टिक्कर सनेड, पीएचसी बजड़ोह, स्वास्थ्य उपकेंद्र अम्मण, चौकी कनकरी, दिम्मी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र झरनोट, लोहारडा, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, चबूतरा, गुब्बर, चौरी और स्वास्थ्य उपकेंद्र भलेठ में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

.

उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को इन 45 स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके: सीएचसी गलोड़, पीएचसी कश्मीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र नारा, हड़ेटा, कोटलू, पीएचसी नालटी, कांगू, सलौणी, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र जोल सप्पड़, झलाण, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र ब्ल्यूट, ख्याह, दड़ूही, पीएचसी कुठेड़ा, स्वास्थ्य उपकेंद्र पटनौण, नागरिक अस्पताल भोरंज, जाहू, मैड़, बगवाड़ा, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेद्र अमनेड, डिढवीं, चंदरूही, लुददर महादेव, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र टिप्पर, बल बिहाल, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, चबूतरा, गुब्बर और चौरी में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को इन 44 स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके: सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र गाहलियां, फाहल, धनेड, जंगलरोपा, बटराण, कुलेहड़ा, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझियार, भूंपल, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र चमनेड, थाना लोहारा, बणी रोपा, मझोग सुलतानी, पीएचसी उहल, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, महल, कड़ोहता, स्वास्थ्य उपकेंद्र धीरवीं, बुम्मन (ताल), पंजोत, लगमनवीं, बुक्कड़, उखली, लदरौर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, पैरवीं, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, चबूतरा और पटलांदर में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।  


उन्होंने बताया कि 14 अक्तूबर को इन 48 स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके: सीएचसी गलोड़, स्वास्थ्य उपकेंद्र पपलाह, सदोह, हड़ेटा, फरनोल, पीएचसी नालटी, स्वास्थ्य उपकेंद्र पनसाई, करेर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र करौर, पीएचसी रैल, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र धरोग, बलोह, पीएचसी कोट, स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरोह, अणु (बजूरी), पीएचसी उटपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, मैड़, बगवाड़ा, भरेड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र खरवाड़, भलवाणी, कंजयाण, हनोह, डेरा परोल, जखयोल, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र सोहारी, हरसौर, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी चौरी, चबूतरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र बीड़-बगेहड़ा और खिड़की में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को इन 50 स्थानों पर लगेंगे कोरोना रोधी टीके: सीएचसी गलोड़, पीएचसी कशमीर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कोटलू, पालवीं, गाहलियां, चंगर, ब्राहलड़ी, सनाही, पीएचसी सलौणी, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी धनेटा, सेरा, चौड़ू, स्वास्थ्य उपकेंद्र कलूर, बसारल, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, शहरी क्षेत्र हमीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र भीड़ा, बोहनी, कलंझड़ी, नेरी, अणु, लोहाखर, बचत भवन हमीरपुर, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी जाहू, महल, कड़ोहता, चंबोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कुथड़ीं, अघार, लुददर महादेव, बालू, बुक्कड़, नगरोटा, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, बड़ाग्रां, चकमोह, गारली, ननावां, स्वास्थ्य उपकेंद्र दैण, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी गुब्बर, स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाल, री और टीहरा में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।