Govt Jobs 2022: हिमाचल में 8000 PMT वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 8000 पार्ट टाइम मल्टी टास्क (PMT) वर्करों की भर्ती की जाएगी।
 | 
हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 8000 पार्ट टाइम मल्टी टास्क (PMT) वर्करों की भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कैबिनेट मंजूरी पत्र जिला उपनिदेशकों को जारी कर दिया है। कहा गया है कि भर्ती से पहले स्कूल रिक्त पदों को लेकर विज्ञापन जारी करेंगे। यह भर्तियां उपमंडलाधिकारी (SDM) की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।

हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में 8000 पार्ट टाइम मल्टी टास्क (PMT) वर्करों की भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कैबिनेट मंजूरी पत्र जिला उपनिदेशकों को जारी कर दिया है। कहा गया है कि भर्ती से पहले स्कूल रिक्त पदों को लेकर विज्ञापन जारी करेंगे। यह भर्तियां उपमंडलाधिकारी (SDM) की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। 

यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम 30 मार्च को धर्मशाला में, करोड़ों की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास


मंजूरी पत्र प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित की ओर से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि नियम 7 के तहत पद भरने की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए। निदेशक के अनुसार, वर्करों की भर्ती के लिए 16 जुलाई 2020, 7 नवंबर 2020 और 7 दिसंबर 2020 को अनुमोदित नीति में संशोधन किया गया है। नियम 18 के तहत अब मुख्यमंत्री की संस्तुति पर वर्करों की भर्ती नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-चम्बा में दामाद ने ढांक से गिराकर ले ली ससुर की जान


मेरिट के आधार पर होगी भर्ती
मल्टी टास्क वर्करों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। जिन आवेदकों के परिवारों में सरकारी नौकरी में कोई नहीं होगा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। घर से स्कूल की दूरी के आधार पर आठ अंक निर्धारित किए गए हैं। आवेदकों को ग्राम पंचायतों या कार्यकारी अधिकारी से प्रमाणपत्र लाना होगा। जिस क्षेत्र में स्कूल है, वहां के स्थानीय निवासी को आठ अंक दिए जाएंगे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।