30 सितंबर तक मिलेगा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ

मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लेते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) को 6 महीनों तक बढ़ा दिया है।
 | 
मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लेते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) को 6 महीनों तक बढ़ा दिया है। यानी अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। कोरोना संकट में शुरू की गई स्कीम का लाभ अभी छह माह और मिलेगा।

मोदी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद एक अहम फैसला लेते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) को 6 महीनों तक बढ़ा दिया है। यानी अब 30 सितंबर 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अभी तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी। कोरोना संकट में शुरू की गई स्कीम का लाभ अभी छह माह और मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-सोलन में प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोले जयराम ठाकुर- युवा मोर्चा भाजपा का महत्वपूर्ण विंग

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के तहत सरकार गरीब परिवारों को 1,003 लाख टन अनाज का वितरण करेगी। इस पर 3.4 लाख करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। अब तक सरकार 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है और अगले 6 महीनों में इस पर 80 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। अब तक खाद्य मंत्रालय ने कुल 759 लाख टन खाद्यान्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को वितरित किया है।

यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम ठाकुर की बढ़ेगी सुरक्षा, डीजीपी को आदेश जारी, जानें क्या है पूरा मामला


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को छह माह आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2022 से योजना के रूप में देश में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है। अब तक इस योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये व्यय किए हैं । 


यह भी पढ़ेंः- सीएम जयराम ठाकुर को पन्नू की धमकी, 29 अप्रैल को शिमला में फहराएंगे भिंडरावाला के झंडे


कोरोना संकट में शुरू हुई थी स्कीम
कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मार्च 2020 में ऐलान किया गया था। गरीब कल्याण अन्न योजना का मकसद कोरोना महामारी द्वारा हुए तनाव को कम करना है। शुरुआत में PMGKAY स्कीम को अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया और अब फिर से इसे 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Himachal : सीएम जयराम बोले केजरीवाल का स्वागत, वह मन की पूरी कर लें


प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज
कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन की वजह से रोजी-रोटी के लिए परेशान लोगों को सरकार ने फ्री राशन योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त मिलता है।

 

यह भी पढ़ेंः-माता बज्रेश्‍वरी के दरबार में मां की गोद में उत्तर प्रदेश की आठ माह की बच्‍ची की मौत


80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत, सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत पहचान किए गए 80 करोड़ राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जाता है। मुफ्त राशन कार्डधारकों को राशन की दुकानों के जरिए उनको मिलने वाले सब्सिडी वाले अनाज के अलावा PMGKAY का राशन दिया जाता है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।