हिमाचलः बिजली बिल जमा ना करवाने वालों पर गिरेगी गाज, बिना नोटिस कटेंगे कनेक्शन

हिमाचल प्रदेश में अगर लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करवाया होगा तो अब बिना नोटिस और पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
 | 
हिमाचल प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। हिमाचल प्रदेश में अगर लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करवाया होगा तो अब बिना नोटिस और पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में 60 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा के बाद विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल नहीं जमा करवाया है। ऐसे में उनपर गाज गिरना तय है।

मंडी। हिमाचल प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। हिमाचल प्रदेश में अगर लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करवाया होगा तो अब बिना नोटिस और पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में 60 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा के बाद विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। कई ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से बिजली बिल नहीं जमा करवाया है। ऐसे में उनपर गाज गिरना तय है।

यह भी पढ़ेंः-सोलन बस हादसे में तीन की मौत, एसडीएम बोले-मामले की होगी जांच

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के विद्युत उपमंडल साईगलू के अंतर्गत बनोग, सताहन, लागधार, खलानू, सुरारी, रोपडू, सैन, चोपड़ा, स्लेतर, ढंढाल, समराहन,  धंनयारा, बलाहर, फागला, कोटली, सकस्वाल, द्रुबल, डवाहन, कोट, कून माहन, कासन, साईगलू, कसान, नलहोग, बरयारा, लाग, सदयाणा, पपराहल, सेहली, सतोहल,  गोखड़ा, बटाहर, नालसन और चलोह इत्यादि गांवों में बिल लंबित चल रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल में वीरभद्र सिंह और धूमल की गैर-मौजूदगी से 'आप' को दिख रहा मौका

विद्युत उपमंडल, साईगलू के सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, साईगलू हुक्म चंद ने कहा कि उपमंडल के अधीन आने वाले कई गांवों में बिजली बिल लंबित चल रहे हैं। इन गांवों के विद्युत उपभोक्ता अपने लम्बित बिजली बिलों का 30 मार्च, 2022 से पहले भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता द्वारा 30 मार्च से पूर्व अपने लम्बित बिल का भुगतान नहीं किया गया तो उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी पत्राचार/सूचना के काट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-'आप' का दामन थामेंगे पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।