हिमाचलः शिमला में घर में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति, कुल्लू में जला हार्डवेयर स्टोर

हिमाचल की राजधानी शिमला की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में घटी है। यहां एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई।
 | 
हिमाचल की राजधानी शिमला की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में घटी है। यहां एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। वहीं एक व्यक्ति जिंदा जल गया। पहली घटना हिमाचल की राजधानी शिमला की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में घटी है। यहां एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 46 वर्षीय राजदेव पुत्र कंवर सिंह गांव खोपटूवाड़ी डाकघर लड़ौट तहसील चिड़गांव जिला शिमला के रूप में हुई है। छह कमरों का मकान पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया। इसमें करीब दस लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-चम्बा में 15 नवंबर को होगा नेशनल ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता का आगाज


मकान मालिक राजदेव शनिवार रात करीब दस बजे घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी व तीन बच्चे गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित दोगरी मे काम से गए थे। मकान में अचानक उठी आग की लपटों को दूसरे गांव लड़ौट से देखा गया। जिस पर कुछ लोगों ने साथ के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने  सामूहिक रूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा मकान जल कर राख हो गया। एसडीएम रोहड़ू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हज़ार रुपये दिए गए हैं।

हिमाचल की राजधानी शिमला की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के खोपटूवाड़ी गांव में घटी है। यहां एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग मे जिंदा जलकर मौत हो गई।
उधर, कुल्‍लू जिला के आनी के शवाड में माता शैलपुत्री मंदिर के समीप रविवार दोपहर शैलपुत्री हार्डवेयर स्टोर में अचानक भयानक आग भड़क उठी। इसमें लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। आग किस कारण भड़की इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आग को बुझाने के लिए आनी से अग्निशमन विभाग का वाहन मौके के लिए रवाना हो गया है। इससे पहले स्थानीय ग्रामीण भी यहां बड़ी संख्या में पहुंच गए और आग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।