लाहौल के शेतीनाला में शुरू हुई तीन दिवसीय स्कीइंग प्रतियोगिता

लाहौल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में शनिवार नेशनल स्की एंड स्नो अल्पाइन ओपन चैम्पियनशिप का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विधिवत शुभारंभ किया।
 | 
लाहौल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में शनिवार नेशनल स्की एंड स्नो अल्पाइन ओपन चैम्पियनशिप का विधिवत आगाज हुआ। लाहौल की स्कीइंग ढलानों में पहली बार आयोजित हुई चैपियनशिप का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विधिवत शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस स्कीइंग प्रतियोगिता में देशभर से 9 टीमों के 180 स्कीयर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। 

केलांग। लाहौल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में शनिवार नेशनल स्की एंड स्नो अल्पाइन ओपन चैम्पियनशिप का विधिवत आगाज हुआ। लाहौल की स्कीइंग ढलानों में पहली बार आयोजित हुई चैपियनशिप का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विधिवत शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस स्कीइंग प्रतियोगिता में देशभर से 9 टीमों के 180 स्कीयर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम बोले, हिमाचल में भाजपा को रिपीट करने से नहीं रोक सकती कोई ताकत


प्रदेश सरकार और हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन तथा स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के साथ मिलकर इस चैपियनशिप का आयोजन कर रही है। डॉ. मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल के बन जाने से लाहौल में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी हैं। प्रदेश सरकार साहसिक गतिविविधियों को बढ़ावा देने को हर संभव प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह तीन दिवसीय चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः-सीएम जयराम ने चिंतपूर्णी को दी 200 करोड़ की सौगात, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लाहौल घाटी के सिस्सू के पास शेतीनाला में शनिवार नेशनल स्की एंड स्नो अल्पाइन ओपन चैम्पियनशिप का विधिवत आगाज हुआ। लाहौल की स्कीइंग ढलानों में पहली बार आयोजित हुई चैपियनशिप का तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने विधिवत शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस स्कीइंग प्रतियोगिता में देशभर से 9 टीमों के 180 स्कीयर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः-सिविल सेवा की परीक्षा के लिए धर्मशाला में बनाए तीन केंद्र, 5 जून को 825 युवा देंगे एग्जाम

शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार भरसक प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने कहा कि आर्मी और आईटीबीपी सहित कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड सहित लाहौल-स्पीति की टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल को इस चैम्पियनशिप का समापन होगा।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।