जोशीमठ की तरह धंस सकता है मैक्लोडगंज, भूविज्ञानी ने चेताया
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में जोशीमठ के धंसने के कारण असुरक्षित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही भूवैज्ञानिकों ने हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। भूविज्ञानी का कहना है कि अब समय आ गया है कि हिमाचल सरकार और स्थानीय प्रशासन जोशीमठ जैसी स्थिति पैदा होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
यह भी पढ़ेंः-मौसम विभाग ने चेताया-हिमाचल और उत्तराखंड हो सकती है भारी बारिश
दैनिक ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यावरण विज्ञान के प्रोफेसर और प्रख्यात भूविज्ञानी एके महाजन ने कहा है कि अब समय आ गया है कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन मैक्लोडगंज में जोशीमठ जैसी स्थिति पैदा होने से रोकने के लिए कदम उठाए। मैक्लोडगंज में भूस्खलन आम हो गया है। धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाली मुख्य सड़क कई जगह पर धंस गई है।
यह भी पढ़ेंः-935 ग्लेशियर झीलों से हिमाचल पर मंडरा रहा आपदा का खतरा
बता दें कि कोतवाली बाजार के पास सड़क का एक हिस्सा करीब दो साल पहले धंस था, जिसकी पूरी तरह से मरम्मत नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि मैक्लोडगंज के लिए एक वैकल्पिक खड़ा डांडा रोड का एक हिस्सा भी मानसून के दौरान धराशायी हो गया था और मरम्मत का काम चल रहा है। ऐसे में सही समय है कि जिला प्रशासन मैक्लोडगंज में एक उचित जल निकासी व्यवस्था बनाने के लिए योजना बनाए।
यह भी पढ़ेंः-सुक्खू कैबिनेट की पहली बैठक 13 जनवरी को, OPS को मिल सकती है मंजूरी
पहाड़ी पर संरचनाओं की संख्या पहले से ही इसकी वहन क्षमता से अधिक थी। उन्होंने कहा कि यदि उपचारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो यहां जोशीमठ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। इससे पहले सेना ने जिला प्रशासन को मुख्य धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने के लिए भी लिखा था क्योंकि यह सड़क भी कई जगह से धंस रही थी।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।