18 नवंबर को चम्बा आएंगे सीएम जयराम ठाकुर, कर सकते हैं ये घोषणाएं
चम्बा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm JaiRam Thakur) 18 नवंबर यानी वीरवार को चम्बा जिला (Chamba District) के प्रवास पर होंगे। मुख्यमंत्री चम्बा के डलहौजी (Dalhousie) उपमंडल के तलेरू में चल रही ड्रैगन बोट रेस (Dragon Boat Race) प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द हिमालयन घोरल 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस (Dragon Boat Race) प्रतियोगिता-2021 के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दौरान विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तलेरू में जलापूर्ति योजना भुनाड-भटोगी के संवर्द्धन कार्यों का उद्घाटन करेंगेष इसके साथ पेयजल आपूर्ति योजना धार-ग्वालू-करवाल के संवर्धन कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार के नवनिर्मित भवन, लिंक रोड दांडी से भराई रोड (स्टेज-II), लिंक रोड भलेई से धार (स्टेज- II), लिंक रोड से गांव दुघर (स्टेज- II), लिंक रोड कैंथली नाला से भिद्रोह (स्टेज- I), मनोला रेस्ट हाउस से मांढियार तक लिंक रोड, उठाऊ पेयजल योजना शेरपुर का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खाली पद, इस दिन तक करें आवेदन
इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Cm JaiRam Thakur) पेयजल आपूर्ति योजना डलहौजी शहर (Drinking Water Supply Scheme Dalhousie City) की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी (Ayurvedic Dispensary) भवन भलेई के भवन का शिलान्यास और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बनीखेत के कन्या छात्रावास और आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर भलेई (Art and Craft Center Bhalei) का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम को शिमला (Shimla) के लिए रवाना होंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।