बिल जमा न करने पर चम्बा में कटेंगे 177 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन

जिला चम्बा के विद्युत उपमंडल चम्बा-2 के 177 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिजली बिलों को भुगतान नहीं किया है।
 | 
जिला चम्बा के विद्युत उपमंडल चम्बा-2 के 177 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिजली बिलों को भुगतान नहीं किया है। इस कारण इनपर यह गाज गिरने जा रही है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विद्युत उप मंडल चम्बा-2 के अनुभाग खज्जियार, सरोल, मरेडी, साहू और चनेड के अंतर्गत आने वाले 177 उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। 

चम्बा। बिजली बिल जमा न करवाने पर चम्बा में विद्युत उपभोक्ताओं पर गाज गिरना शुरू हो गया है। बिजली बिलों की समय पर अदायगी न होने से हर माह यह राशि बढ़ती जा रही है। कई बार लेटलतीफ उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने के बारे में चेताया गया। बावजूद इसके हर बार इन आदेशों को हल्के में ही लिया गया। इसके बाद अब अब बोर्ड ने सख्ती कर दी है। यह भी पढ़ें (आप जानते हैं बिजली कनेक्शन काटने के नियम क्या हैं? यहां समझिए)

यह भी पढ़ेंः-कैबिनेट गठन का इंतजार बढ़ा, सीएम बोले-चल रहा है राहुकाल

जिला चम्बा के विद्युत उपमंडल चम्बा-2 के 177 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिजली बिलों को भुगतान नहीं किया है। इस कारण इनपर यह गाज गिरने जा रही है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विद्युत उप मंडल चम्बा-2 के अनुभाग खज्जियार, सरोल, मरेडी, साहू और चनेड के अंतर्गत आने वाले 177 उपभोक्ताओं के अस्थायी तौर पर बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। 

यह भी पढ़ेंः-Winter Carnival Manali : आरजू बनी विंटर क्वीन, दुष्यंत बने वायस ऑफ विंटर कार्निवल

उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं ने पिछले दो माह से बिल जमा नहीं करवाया है। इस कारण इनके कनेक्शन काटे जाएंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि एक बार बिजली कनेक्शन कटने के बाद दोबारा कनेक्शन सुचारु करवाने की एवज में उपभोक्ताओं को बिजली बिल की पेंडिंग राशि समेत ढाई सौ रुपये अतिरिक्त फीस बोर्ड के पास जमा करवानी होगी। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।