हिमाचल में 45 दिन में 49 हजार लोग कोरोना संक्रमित, 186 ने तोड़ा दम

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से अब तक 186 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो हुई है।
 | 
CORONA VIRUS से हिमाचल में सात की मौत, 595 हुए स्‍वस्‍थ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने खूख कहर बरपाया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से अब तक 186 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो हुई है। इसके अलावा 49 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आए हैं। बुधवार को हिमाचल सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।


प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना (COVID-19) की तीसरी लहर दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई। 8 फरवरी तक 45 दिनों की अवधि में हिमाचल प्रदेश में कुल 49,456 लोग कोरोना संक्रमण (COVID-19) की चपेट में आए। इस अवधि के दौरान प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण से कुल संख्या 186 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 130 और 56 महिलाएं शामिल हैं।


सबसे अधिक 51 मौतें जिला कांगड़ा में हुई हैं। इसके बाद जिला शिमला में 43, मंडी में 26 और सोलन में 19 लोगों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश में 3 फरवरी को सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 45 दिनों की अवधि के दौरान हुई कुल 186 मौतों में से 67 को कोरोना (COVID-19) वैक्सीन की कोई खुराक नहीं मिल पाई थी। यानी मरने वालों में 30 फीसदी को वैक्सीन नहीं मिल पाई थी।


इस बीच, कोविड-19 (COVID-19) के घटते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने बुधवार को प्रदेश से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 महामारी के कारण लगाए रात्रि कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों के दौरान सामाजिक सभा को भी इनडोर और बाहरी दोनों क्षेत्रों में क्षमता के 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।