एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अगले 4 वर्षों के दौरान 7 जिलों में खर्च होंगे 1300 करोड रुपए : जगत सिंह नेगी
ऊना । एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत अगले चार वर्षो के दौरान हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में 1300 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। एडीबी के तहत कार्यरत इस प्रोजेक्ट में 6000 हेक्टेयर भूमि पर सिट्रस पौधों के अलावा अनार अमरुद व लीची सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों के बगीचे लगाएंगे। यह जानकारी बागवानी राजस्व तथा जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बौल, पिपली तथा खोलीं गांवों में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के एफ एल डी के निरीक्षण के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत विकास खंड बंगाणा में 12 हैकटेयर भूमि पर लगभग एक करोड 30 लाख रुपए की लागत से 11 एफ एल डी क्लस्टर बनाए गए ,हैं जिनमें आम व अमरूद के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागवानी को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए एडीबी एचपी शिवा प्रोजेक्ट द्वारा जल शक्ति विभाग के माध्यम से 18.45 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसके तहत पांच पंचायतों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।