Una : ऊना के घालुवाल में मारुति व इनोवा कार में जोरदार टक्कर, चार लोग घायल
स्थित झलेड़ा-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर घालुवाल में सोमवार रात एक मारुति व इनोवा कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मारुति कार में सवार तीन लोगों व इनोवा चालक को चोट पहुंची है। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
ऊना। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से रिपोर्ट किया गया हैं। यहां स्थित झलेड़ा-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर घालुवाल में सोमवार रात एक मारुति व इनोवा कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मारुति कार में सवार तीन लोगों व इनोवा चालक को चोट पहुंची है। उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
यह भी पढ़ें ः Una : ऊना में ATM से कैश चोरी, आधी रात गैस कटर से मशीन को काटकर निकाल लिया सारा पैसा
मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे मारुती कार नम्बर HP23A 1897 जिसमें सतपाल पुत्र अमरु राम, परमजीत पुत्र धर्मपाल, मोहन लाल पुत्र माड़ू राम निवासी गांव जखेड़ा तहसील व जिला ऊना सवार थे, जो होशियारपुर की तरफ से ऊना की तरफ जा रहे थे। घालुवाल चौक पर पहुंचने पर मारुति कार चालक ने कार को चौक से दूसरी तरफ से निकालने का प्रयास किया कि और सामने से आ रही इन्नोवा कार HP12J 2142 जिसे 55 वर्षीय सुरिंदर पुत्र हुकम सिंह निवासी गांव देहलां चला रहा था, को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें ः Una : ऊना के देहलां में HRTC बस डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बची सवारियां
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा इनोवा कार को भी नुकसान पहुंचा। टक्कर के बाद मारुति कार विपरीत दिशा में घूम गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तथा घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से क्षेत्रीय अस्प्ताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें ः Himachal Election : ऊना से 29 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
वहीं, थाना प्रभारी सन्नी गुलेरिया ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।