चिंतपूर्णी में चलेंगे ई-रिक्शा और वाहन, मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा माईदास मंदिर सदन से चिंतपूर्णी मंदिर स्थल तक जाने के लिए ई-वाहन का शनिवार को ट्रायल किया गया।

ऊना। चिंतपूर्णी में मां छिन्मस्तिका के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ई-वाहन की सुविधा मिलेगी। माईदास मंदिर सदन से चिंतपूर्णी मंदिर तक यह ई-वाहन श्रद्धालुओं को आने-जाने की सुविधा देगा। शनिवार को ई-वाहन का ट्रायल भी किया गया है। अब जल्द ही मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह वाहन चलाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट और चांदी का छत्र, 3.881 किग्रा चांदी के चढ़ाए बर्तन
मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को माईदास मंदिर सदन से चिंतपूर्णी मंदिर स्थल तक जाने के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े उसके लिए ई-वाहन का शनिवार को ट्रायल किया गया। 8 सवारियों की क्षमता वाले ई-वाहन का ट्रायल सफल रहा। इसके पहले 4 सवारियों की क्षमता वाले ई-रिक्शा का भी सफल ट्रायल किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः-Chintpurni Temple : चिंतपूर्णी मंदिर के लिए बनेगा एस्केलेटर, रोपवे भी होगा तैयार
उन्होंने बताया कि बाबा श्री माईदास सदन और शंभू बैरियर से मंदिर की लिफ्ट तक श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए चिंतपूर्णी मंदिर न्यास द्वारा भविष्य में वाहनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा रोपवे तथा एस्केलेटर निर्माण परियोजनाओं के कार्यों को भी शीघ्र अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग ने लिया चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा
उपायुक्त ने जानकारी दी कि छिन्मस्तिका धाम चिंतपूर्णी से जुड़े इतिहास व इससे संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत करवाने के लिए मंदिर में 11 करोड 20 लाख रुपए की लागत से एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी स्थल पर 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से एक प्रतीक्षालय, बड़ा हाल, जूता घर, पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय ब्लाॅक का निर्माण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-माता चिंतपूर्णी में नव वर्ष मेला 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक : डीसी
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना) अंब डॉक्टर मदन कुमार, मंदिर अधिकारी चिंतपूर्णी बलवंत पटियाल, चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के सहायक नियंत्रक (वित्त) शम्मी राज भारद्वाज, चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के सहायक अभियंता राजकुमार जसवाल, ई वाहन निर्माता कंपनी सतलुज गोल्फ कार्ट के प्रतिनिधि इंदरजीत सिंह, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवादाता गण तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।