हमीरपुर के जीरो एनरोलमेंट वाले तीन और स्कूल होंगे बंद

हमीरपुर । शिक्षा का हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूलों से छात्रों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने का दौर लगातार जारी है। जीरो एनरोलमेंट का दंश झेल रहे स्कूलों में तीन और स्कूल शामिल हो गए हैं। इन स्कूलों में अभी तक एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है। ऐसे में तीनों स्कूलों पर भी ताले लटक सकते हैं। प्रदेश सरकार ने हाल ही में हमीरपुर जिला के दस प्राइमरी स्कूलों को जीरो एनरोलमेंट के चलते बंद किया था। जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशालाएं साल दर साल खाली होती जा रही हैं, जो कि चिंता का विषय है।
प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवाने में लगी हुई है फिर भी छात्रों के अभिभावक अपने लाडलों को सरकारी स्कूलों की बजाए प्राइवेट स्कूल में ही भेजना ठीक समझ रहे हैं। इस वर्ष भी हमीरपुर जिला के तीन प्राथमिक पाठशालाओं में एक भी छात्र ने अब तक दाखिला नहीं लिया है। इनमें हमीरपुर ब्लॉक के दो स्कूल और सुजानपुर ब्लॉक का एक स्कूल शामिल है। अगर इन स्कूलों में किसी भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया, तो इन स्कूलों पर भी ताले लटक सकते हैं। स्कूलों की जीरो एनरोलमेंट ने शिक्षा विभाग की भी दिक्कतें बढ़ा दी हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।