बड़सर क्षेत्र के सभी मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार : सुभाष ढटवालिया

सुभाष ढटवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास भी सबकी जानकारी है। इसलिए किसी को भी एक दूसरे पर लांछन लगाने और कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है, आप सबकी मेहनत से ही मैंने इतनी वोटें ली हैं। यहाँ तक भी आप सबने मुझे सहयोग दिया औऱ उम्मीद करता हूँ  कि  आगे भी आप मेरे साथ खड़े रहेंगे औऱ मेरा सहयोग करेंगे।
 | 
photo subhash dhatwalia congress barsar

हमीरपुर । बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के घर पूरा दिन  लोगों का आना जाना लगा रहा, जिसमें सबने अपने अपने क्षेत्र की जानकारियाँ दी और  हार के कारणों कि समीक्षा की । सुभाष ढटवालिया ने बड़सर की जनता का दिल की गहराइयों से आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप ने बिना किसी दबाब के सत्य औऱ ईमानदारी के पक्ष में समर्थन दिया। मेरे से जो बन पायेगा बो मैं करने की कोशिश करूँगा। हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। कुछ ने भीतरघातियों पर भी आरोप लगाये, कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं उन पर भी बोला कि सभी ने अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिये काम किया है तभी इतनी वोट हमें मिली हैं ।  

सुभाष ढटवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास भी सबकी जानकारी है। इसलिए किसी को भी एक दूसरे पर लांछन लगाने और कोई भी सफाई देने की जरूरत नहीं है, आप सबकी मेहनत से ही मैंने इतनी वोटें ली हैं। यहाँ तक भी आप सबने मुझे सहयोग दिया औऱ उम्मीद करता हूँ  कि  आगे भी आप मेरे साथ खड़े रहेंगे औऱ मेरा सहयोग करेंगे।
सुभाष ढटवालिया ने कहा कि किसी को भी एक दूसरे पर लाँछन लगाने की बजाय आपस में मिल बैठकर जो कमियाँ हमारे बीच रही हैं उनको कैसे दूर किया जाय इस पर मंथन करना चाहिए। ताकि आगे के लिये इन खामियों को पूरा किया जा सके।  काँग्रेस पार्टी को औऱ मजबूत करने में सहयोग करें।  सभी मिलकर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बचे कामों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार से पूरा करबा सकें।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, कमल पठानिया, विपन ढटवालिया, डैनी जस्वाल, सुनील खरियाल, सतीश, अजय लखनपाल, राजेश वन्याल, विनोद लखनपाल, नरेश लखनपाल, डीएस जस्वाल, कैप्टन सोनी, प्रधान विजय धीमान, मीना धीमान जिला परिषद विझड़ी, दीपक शर्मा, वतन सिंह, प्रधान वीरू, उमा शर्मा, मीराँ कालिया, रेखा ढटवालिया, प्रधान संजय जरियाल, अतुल विज, पूर्व प्रधान निक्का राम, देवदत्त, पवन शर्मा, जगत राम ,पूर्व प्रधान धर्म सिंह, प्रधान विजय कुमार, प्रधान निक्कू  सरण प्रसाद, सुरजीत पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस, वीडीसी रोशन चौधरी, प्रधान धबीरी, कैप्टन जोगिंदर सिंह, प्रधान रत्न चंद, पूनम पूर्व प्रधान सठवीं, सतीश सोनी पूर्व प्रधान, आदि उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।