Sirmour : पांवटा साहिब के स्वास्थ्य उपकेंद्र पल्होड़ी से चोरी करता पकड़ा हरियाणा का युवक
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सूबे के सिरमौर जिले से रिपोर्ट किया गया हैं। यहां सिरमौर के पांवटा साहिब उपमण्डल में स्वास्थ्य विभाग के सब सेंटर पल्होड़ी से सामान चोरी करते हुए हरियाणा का युवक स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे पकड़कर माजरा पुलिस के हवाले कर दिया है। माजरा पुलिस को दिए बयान में पूनम देवी पत्नी राजेश्वर दत्त निवासी गांव पल्होड़ी तहसील पांवटा साहिब, सिरमौर ने बताया कि वह आशा वर्कर है। वर्ष 2015 से पल्होड़ी सब सेंटर में काम करती है। रविवार को सब सेंटर बंद था। रविवार करीब दो बजे दिलशाद उसके घर आया और बताया कि सब सेंटर में जाकिर हुसैन निवासी चुहड़पुरकला पोस्ट आफिस डारपुर तहसील छछरोली, हरियाणा को पंखा, कुकर व अन्य सामान को चोरी करते हुए पकड़ा है। इसके बाद वह दिलशाद के साथ सब सेंटर में आई, जहां पर ग्रामीण मनोवर ने जाकिर हुसैन को पकड़ रखा था।
यह भी पढ़ें ः सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, नेशनल हाईवे के निर्माण में जुटे 2 इंजीनियरों की मौत
चोरी हुए सामान का जायजा लेने पर पाया कि सामान में एक पंखा, तीन पंखुड़ियां, एक सटोग, एक कुकर व दो बीपी जांचने की मशीनें, एक कटर, मशीन व लोहे की कबाड़ पाया गया। जाकिर हुसैन ने बताया कि इसके साथ दीन मोहम्मद भी था। जो कि गांव पल्होड़ी का रहने वाला था. वह शोर सुनकर बाइक छोड़कर मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें ः Landslide in Himachal: सिरमौर और बिलासपुर में भूस्खलन, चार लोगों की मौत
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि सब सेंटर से सामान चोरी करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया गया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।