26 नवंबर को शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला
26 और 28 नवंबर को शिमला के गेयटी थिएटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के 7वें संस्करण का आयोजन होगा।
शिमला। 26 और 28 नवंबर को शिमला के गेयटी थिएटर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के 7वें संस्करण का आयोजन होगा। International Film Festival के दौरान शिमला के कांडा जेल में भी स्क्रीन की जाएंगी। यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla) के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह का शुभारम्भ 26 नवंबर को गेयटी थिएटर में होगा।
यह भी पढ़ेः-मुख्यमंत्री जयराम 19 नवंबर को ऊना में, 190 करोड़ की देंगे सौगात
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (International Film Festival of Shimla के सातवें संस्करण में दुनिया के विभिन्न देशों की 58 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये फिल्में दुनिया के विभिन्न देशों अमेरिका, बेल्जियम, मोरक्को, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, इटली, ताइवान, स्पेन से प्राप्त हुई हैं। समारोह में मलयालम, तमिल, बंगाली, मराठी, हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी फिल्में दिखाई जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-CM जयराम ठाकुर को सता रहा सत्ता जाने का डर! बोले-प्रदेश में दिग्गज भी लगातार दो बार नहीं जीते
उन्होंने कहा कि फिल्म समारोह की अंतरराष्ट्रीय कैटेगरी में दुनिया के 16 देशों की 23 फिल्में स्क्रीन की जाएंगी। राष्ट्रीय कैटेगरी (National Category) में विभिन्न भारतीय भाषाओं की 25 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके अलावा हिमाचल के निर्देशकों (Directors Of Himachal) की सात फिल्में भी फिल्म फेस्टिवल में शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि समारोह में फिल्म निदेशालय से प्राप्त दो राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म और फिल्म डिवीजन भारत सरकार से प्राप्त फिल्म भी स्क्रीन की जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल के इस संस्करण में प्रसिद्ध तमिल निदेशक और थलाइवा फिल्म के निर्देशक विजय आनन्द समारोह के विशेष मेहमान होंगे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।