दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को रखा जाएगा 24 घंटे खुला
हमीरपुर । उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में 14 मार्च शुक्रवार से शुरू होने जा रहे चैत्र मास मेलों की तैयारियों के संदर्भ में मंदिर न्यास एवं एसडीएम बड़सर व डीएसपी बड़सर ने मंदिर परिसर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने मंदिर अधिकारी व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं में कोई कमी न रहे। वहीं दियोटसिद्ध परिसर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार हर किसी को मंदिर के नियमों का पालन करना होगा व अप्पर बाजार में बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा।
उधर, मंदिर न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम ने बताया कि दियोटसिद्ध मंदिर में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मंदिर अधिकारी व कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उधर, डीएसपी बड़सर लालमन ने बताया कि पुलिस के जवानों को आदेश दिए हैं कि मंदिर के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा की मंदिर परिसर के पास बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।