अधिकारी जिला परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों को गंभीरता से लें : एडीसी
ऊना । जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद हॉल में किया गया। की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिप ऊना महेंद्र पाल गुर्जर के अलावा जिला के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के जिला परिषद सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों की कार्यवाही की पुष्टि की गई। इसके पश्चात माह सितंबर 2023 में संपूर्ण हुई विशेष बैठक से संबंधित विभिन्न सात प्रस्तावों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इसके अलावा जिला परिषद के आय व्यय के अनुमोदन, 15 वें वितायोग के अंतर्गत अनुमोदित कार्ययोजनाओं के अलावा अनेक अन्य विभागों से संबंधित मदों बारे चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऊना ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जिला परिषद की बैठक में चर्चा किए गए मद्दों तथा इस दौरान दिये गए दिए गए दिशा निर्देशों को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद से संबंधित कार्यों को अधिकारी न्यूनतम समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रवासियों को यथाशीघ्र इनका लाभ मिल सके।
बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कहा कि बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न मदों के संबंध में बहुत ही संतोषजनक उत्तर दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में जिला परिषद से संबंधित विभिन्न कार्यों में सभी अधिकारियों का रवैया सहयोगात्मक रहा है जिसकी दौलत आज की बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। बैठक में जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने जिला में बेसहारा गोवंश के लिए सरकार व पशुपालन विभाग द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों बारे सवाल किया जिसका उत्तर देते हुए पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विनय शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के विभिन्न स्थानों पर 34 गौशालाएं चलाई जा रही हैं तथा हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशाला में प्रति गोवंश 700 रूपये प्रदेश सरकार द्वारा गौवंश के लिए सहायता राशि दी जा रही है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।