विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने गांव कसीरी में गांववासियों की समस्याएं सुनीं
हमीरपुर । विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने गांव कसीरी का दौरा किया और वहां गांववासियों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत बजट का प्रावधान किया जा रहा है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।