मंडी में कानूनी सहायता परामर्श कार्यालय का हि.प्र. उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने किया शुभारंभ

मंडी के डीआरडीए सभागार तथा पधर मिनी सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम मेें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पात्र लोगों को लीगल एड डिफैंस काउंसिल सिस्टम के तहत निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है ताकि सबके लिए न्याय का ध्येय पूरा हो सके।
 | 
photo

मंडी । हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान मंडी  ने जिला मुख्यालय मंडी में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कानूनी सहायता परामर्श कार्यालय का  विधिवत शुभारम्भ किया तथा पधर में सिविल जज कोर्ट का शुभारम्भ भी किया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मंडी तथा पधर में आयोजित लोक अदालतों की प्रोसिडिंग का निरीक्षण भी किया।

मंडी के डीआरडीए सभागार तथा पधर मिनी सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम मेें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत पात्र लोगों को लीगल एड डिफैंस काउंसिल सिस्टम के तहत निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है ताकि सबके लिए न्याय का ध्येय पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम को और भी सुदृढ  किया गया है। होल टाईम डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि लिटिगन्ट् न्यायाधीशों एवं वकीलों के लिए केंद्र बिंदु है उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमें कार्य करना चाहिए।


न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने कहा न्यायालयों में लंबित मामलों को निपटाने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इन लोक अदालतों के माध्यम से प्रदेश भर में 75000 के करीब मामले सुनेंगे। उन्होंने कहा कि पधर में सिविल जज कोर्ट खुलने से पधर उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ चौहार घाटी के  दूरदराज क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी।  हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पधर में बार एसोसिएशन की ओर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर मुगलाना तथा विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीशों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, कार्यवाहक  मुख्य न्यायाधीश के ओएसडी चिराग भानु,  रजिस्ट्रार अरविंद मल्होत्रा, सदस्य सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला प्रेम पाल रान्टा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश फैमिली कोर्ट जिया लाल आजाद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी पीसी राणा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश अक्शी शर्मा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं सीजेएम सुर्या प्रकाश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी अंशु चौधरी, सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास टीना मल्होत्रा, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एसपी सौम्या सांबसिवन, अधिवक्ता और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।