सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ बैंक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं : डॉ. मदन कुमार

जिले की ऋण योजना के तहत मार्च तिमाही तक 4163.65 करोड़ के ऋण वितरित किये गये हैं, जो कि निर्धारित  लक्ष्य 4350  करोड़ का 95.70 प्रतिशत है।  जिला का ऋण जमा अनुपात 28.99 प्रतिशत है।  
 | 
photo अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार

मंडी  । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार ने जिला के सभी बैंकों ये कहा कि बैंक सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न ऋण प्रायोजित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक इस प्रकार से अपना कार्य करें कि समस्त पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी वीरवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक स्वीकृत मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की ऋण योजना के तहत मार्च तिमाही तक 4163.65 करोड़ के ऋण वितरित किये गये हैं, जो कि निर्धारित  लक्ष्य 4350  करोड़ का 95.70 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला का ऋण जमा अनुपात 28.99 प्रतिशत है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से सीडी रेशों बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ. मदन कुमार ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर शिविर लगाकर साइबर और डिजिटल फ्रॉड के बारे में लोगों को जागरूक करें।


बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में मार्च, 2024 की तिमाही के अंत तक कृषि क्षेत्र में 1540.86 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्यमों में 1072.07 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 151.31 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए । प्राथमिक क्षेत्र में 2772.30 करोड़   एवं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 1391.35 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

उन्होंने वित्तीय वर्ष के 2024-25 के दौरान शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का आश्वासन  दिया एवं सभी बैंकों  से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक  ऋण प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा द्वारा प्री-पोटेंशियल क्रेडिट प्लान 2024-25 पर भी चर्चा की गई । बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।