सीएम जयराम बोले- ऐतिहासिक होगा PM Modi का मंडी दौरा, युवाओं को करेंगे संबोधित

सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी के पड्डल मैदान का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal Visit) के 24 सितंबर को हिमाचल आगमन की तैयारियों की जायजा लिया।

 | 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal Visit) के 24 सितंबर को हिमाचल आगमन पर पूरे प्रदेश के युवा उत्साहित हैं। यह संभवतः हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है और सभी इसका उत्साह से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का मंडी दौरा ऐतिहासिक होगा। 

मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal Visit) के 24 सितंबर को हिमाचल आगमन पर पूरे प्रदेश के युवा उत्साहित हैं। यह संभवतः हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है और सभी इसका उत्साह से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का मंडी दौरा ऐतिहासिक होगा। 

मुख्यमंत्री ने वीरवार को यह बात मंडी में पड्डल मैदान के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से गहरा लगाव है। उन्होंने सदैव प्रदेश के हितों को तरजीह दी है। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं प्राप्त हुई हैं। हाल ही में बल्क ड्रग फार्मा पार्क की बड़ी सौगात प्रदेश को मिली है। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Himachal Visit) के 24 सितंबर को हिमाचल आगमन पर पूरे प्रदेश के युवा उत्साहित हैं। यह संभवतः हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। युवाओं के लिए यह गौरव का अवसर है और सभी इसका उत्साह से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का मंडी दौरा ऐतिहासिक होगा। 


उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क का पूरा प्रोजेक्ट करीब 50 हजार करोड़ से बनेगा। इससे 20 हजार युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा वहीं 10 हजार को अप्रत्यक्ष रोजगार का लाभ मिलेगा। इसके अलावा नालागढ़ में 500 करोड़ का मेडिकल डिवाइस प्रोजैक्ट भी स्वीकृत हुआ है। दोनों ही प्रोजैक्ट हिमाचल में औद्योगिक क्रांति के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने पड्डल मैदान का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल भी उनके साथ रहे। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सीएम ने अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।