हिमाचल में चलती कार में भड़की आग, हरियाणा का पर्यटक दंपति बाल-बाल बचा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा सड़क पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब हरियाणा से आए पर्यटकों की चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में अनुराग और उनकी पत्नी सवार थे।
 | 
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा सड़क पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब हरियाणा से आए पर्यटकों की चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में अनुराग और उनकी पत्नी सवार थे, जो हरियाणा के एकता नगर पंचवटी चौक के पास रहते हैं। गनीमत रही कि वे समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।   KULLU TOURIST CAR CAUGHT FIRE MANIKARN CAR BURNT TOURIST CAR BURNT IN KULLU HARYANA TOURIST CAR CAUGHT FIRE KULLU CAR CAUGHT FIRE

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा सड़क पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब हरियाणा से आए पर्यटकों की चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में अनुराग और उनकी पत्नी सवार थे, जो हरियाणा के एकता नगर पंचवटी चौक के पास रहते हैं। गनीमत रही कि वे समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें ः- Dy Cm मुकेश से मिले टैक्सी ऑपरेटर, सुलझ गया पंजाब-हिमाचल का विवाद

पुलिस के अनुसार, अनुराग और उनकी पत्नी अपनी कार से मणिकर्ण घूमने आए थे। रास्ते में वे मणिकर्ण घाटी के सुमा रोपा में रुके हुए थे। बीती शाम, वे मलाणा की ओर घूमने निकले, लेकिन फॉर ब्रिज के आगे सड़क की खराब हालत देखकर वापस मुड़ने का फैसला किया। जब वे वापस मुड़ रहे थे, तभी अचानक उनकी कार में आग लग गई। वे जल्दी से कार से बाहर निकले और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें ः- मंडी की बेटी किरण कुमारी ने पास की CA परीक्षा, पिता का सपना किया पूरा

सूचना मिलते ही जरी पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें ः- मीर बख्श की जमीन पर बना है हिमाचल का यह मेडिकल कॉलेज, मांगा 10 अरब रुपये

एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि मलाणा सड़क पर कार में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सक्रिय हो गए और उन्होंने आग को बुझाने में सफलता पाई। इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

30 जून को गांधीनगर में जलीं थी छह गाड़ियां

बता दें कि 30 जून को भी कुल्लू जिला मुख्यालय में बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में छह गाड़ियां एक साथ जलकर राख हो गई थी। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ थीं। कुल्लू जिला के मुख्यालय के साथ गांधीनगर में छह गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। गाड़ियां यहां एक पार्किंग स्थल में खड़ी थीं। इनमें अचानक आग लग गई और एक साथ छह गाड़ियां इसकी चपेट में आने से राख हो गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।