कुल्लू के गांधीनगर में पार्किंग में खड़ी छह गाड़ियां जलकर राख, जानें क्या है वजह

हिमाचल के कुल्लू जिला के मुख्यालय के साथ गांधीनगर में छह गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। गाड़ियां यहां एक पार्किंग स्थल में खड़ी थीं।
 | 
हिमाचल के कुल्लू जिला के मुख्यालय के साथ गांधीनगर में छह गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। गाड़ियां यहां एक पार्किंग स्थल में खड़ी थीं। इनमें अचानक आग लग गई और एक साथ छह गाड़ियां इसकी चपेट में आने से राख हो गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में छह गाड़ियां एक साथ जलकर राख हो गई हैं। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हादसा शनिवार-रविवार दरम्यानी रात को हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल के कुल्लू जिला के मुख्यालय के साथ गांधीनगर में छह गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। गाड़ियां यहां एक पार्किंग स्थल में खड़ी थीं। इनमें अचानक आग लग गई और एक साथ छह गाड़ियां इसकी चपेट में आने से राख हो गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

 

देररात हुई इस घटना में करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के सब फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल के कुल्लू जिला के मुख्यालय के साथ गांधीनगर में छह गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। गाड़ियां यहां एक पार्किंग स्थल में खड़ी थीं। इनमें अचानक आग लग गई और एक साथ छह गाड़ियां इसकी चपेट में आने से राख हो गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

अग्निशमन केंद्र कुल्लू के प्रभारी प्रेम भारद्वाज ने बताया कि सूचना मिलने के पांच मिनट बाद ही टीम दलबल सहित घटना स्थल में पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि छह गाड़ियां आग की चपेट में आई है जिससे लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि टीम ने दो दर्जन से अधिक गाडियों के रूप में एक करोड़ की संपत्ति बचाई है। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।