Kullu : मलाणा में देव कार्य में शामिल होने गया था परिवार, पिछे से घर में लग गई आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

मलाणा के साथ लगते अतोदंग में एक 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। ये घटना वीरवार को देर रात को पेश आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग देवता के कार्य में शामिल होने के लिए मलाणा गांव गए हुए थे।
 | 
Breaking News

कुल्लू  । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बहुत दुखद घटना की खबर सामने आ रही हैं। यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक गांव मलाणा के साथ लगते अतोदंग में एक 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। ये घटना वीरवार को देर रात को पेश आई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग देवता के कार्य में शामिल होने के लिए मलाणा गांव गए हुए थे। मकान में आग लगता देख आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों ने मकान की निचली मंजिल में बनाई गई गौशाला में 30 भेड़ बकरियों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन घरे के अंदर रखे बाकि सामान को नहीं बचा सके।

 

यह भी पढ़ें ः Kullu : कुल्‍लू के निरमंड में कारोबारी की डंडों से पीटकर हत्‍या, दुकान लगाने को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग और प्रशासन को दी। लेकिन घटनास्थल तक सड़क ना होने के कारण दमकल विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई और ऐसे में पूरा मकान जलकर राख हो गया।

 

यह भी पढ़ें ः Kullu Crime News : कुल्लू से दो नाबालिग लड़कियां लापता, परिजन बोले- कोई भगा ले गए

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है जो मौके पर जाकर घटना से हुए नुकसान का आकलन करेगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।